Tuesday, January 14, 2025
Homeशिमलाजयराम सरकार कर रही कांग्रेस के फ़ोन टैपिंग और जासूसी -नरेंदर कंवर

जयराम सरकार कर रही कांग्रेस के फ़ोन टैपिंग और जासूसी -नरेंदर कंवर

प्रदेश कांग्रेस ने जयराम सरकार पर कांग्रेस नेताओं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जासूसी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेताओं की जासूसी करने के साथ उनके फोन टेप किए जा रहे हैं और जो आधा दर्जन भाजपा विधायक कांग्रेस के संपर्क में है उनके भी फोन टेप करने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में कांग्रेस मंगलवार को ही राज्यपाल आचार्य देवव्रत को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग करेगी। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी शिकायत की जाएगी कि पुलिस प्रशासन और सीआईडी के अधिकारियों और कर्मचारियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों की जासूसी की जा रही है ।शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र कंवर ने कहा कि सीआईडी के एक अधिकारी जिसने अपना नाम हीरा सिंह बताया उसे पकड़ा गया है और उसकी शिकायत राज्यपाल और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की जा रही है। उक्त अधिकारी से की गई पूछताछ की रिकॉर्डिंग भी रखी गई है जो राज्यपाल और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी जाएगी। जिसमें उसने माना है कि अधिकारियों के आदेशों के तहत उसने यह सब किया है।

कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से यह भी जवाब मांगा है कि आखिर किसके इशारे पर इस तरह की जासूसी की जा रही है।

Most Popular