Friday, November 22, 2024
Homeचुनावचुनाव से सम्बन्धित किसी भी मामले हेतु सामान्य पर्यवेक्षक से कर सकते...

चुनाव से सम्बन्धित किसी भी मामले हेतु सामान्य पर्यवेक्षक से कर सकते हैं सम्पर्क


सोलन ; ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा 2022 के आगामी चुनाव के मध्यनज़र 53-सोलन व 54-कसौली विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम भा.प्र.से.(1996), 51-नालागढ़ व 52-दून विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक के.महेश भा.प्र.से (2009), 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक उदय नारायण दास भा.प्र.से. (2010) क्षेत्र के लिए नियुक्त हुए है।
उन्होंने बताया कि सामान्य पर्यवेक्षक उदय नारायण दास लोक निर्माण विभाग अर्की विश्राम गृह के वी.आई.पी सैट नम्बर 05, सामान्य पर्यवेक्षक के.महेश लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के विश्राम गृह वी.आई.पी सैट नम्बर 05 में तथा सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम परिधि गृह लोक निर्माण विभाग सोलन के वी.आई.पी सैट नम्बर 02 में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक चुनाव संबंधी किसी भी प्रकार की जन शिकायत के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को चुनाव से सम्बन्धित किसी मामले में पर्यवेक्षकों से कोई बात करनी हो तो वे सामान्य पर्यवेक्षक उदय नारायण दास को 88943-27976, सामान्य पर्यवेक्षक के.महेश को 80913-84314 तथा सामान्य पर्यवेक्षक मिन्हाज आलम को 62307-52613 पर संपर्क कर सकते हैं।

Most Popular