Tuesday, September 16, 2025
Homeकुल्लूकल से हिमाचल में येलो अलर्ट , रोहतांग समेत चोटियों पर हिमपात

कल से हिमाचल में येलो अलर्ट , रोहतांग समेत चोटियों पर हिमपात


कुल्लू 
: हिमाचल प्रदेश में करीब दो सप्ताह तक धूप खिलने के बाद सोमवार को मौसम ने करवट बदली है। रोहतांग, कुल्लू और लाहौल की चोटियों पर हिमपात हुआ है जबकि मनाली में बूंदाबांदी हुई है। हिमपात वाले इलाकों में हिमखंड गिरने की आशंका को लेकर प्रशासन और लोगों को अलर्ट किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंगलवार को मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। 24 से 26 फरवरी तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने के आसार हैं। इस दौरान ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में अंधड़, ओलावृष्टि और भारी बारिश जबकि अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 28 फरवरी तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।

Most Popular