Wednesday, September 17, 2025
Homeकुल्लूवाह रे जयराम सरकार आज भी डंडों के सहारे अस्पताल पहुंचाने पड़ते...

वाह रे जयराम सरकार आज भी डंडों के सहारे अस्पताल पहुंचाने पड़ते है मरीज


कुल्लू 
जिला कुल्लू के साथ सटी लगघाटी की ग्राम पंचायत चौपड़सा के एक बुजुर्ग मरीज को उपचार के लिए डंडों के सहारे उठाकर सड़क तक पहुंचाया। बताया जा रहा है कि वीरवार देर रात बुजुर्ग व्यक्ति को अधरंग का दौरा पड़ा था। इसके बाद परिजनों ने शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की मदद से मरीज को डेढ़ किलोमीटर दूर तक उठाकर रुजग गांव पहुंचाया। यहां से मरीज को निजी वाहन की मदद से उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक 95 वर्षीय बुजुर्ग चुहड़ू राम को अधरंग को दौरा पड़ गया था, जिससे तबीयत बिगड़ गई। लेकिन सड़क सुविधा न होने के कारण मरीज को अस्पताल पहुंचाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीज को ग्रामीणों ने करीब एक घंटा पैदल चलकर रुजग गांव में स्थित सड़क तक पहुंचाया। ग्रामीण हरिचंद, केवल राम औरलाभ सिंह ने कहा कि आजादी के सात दशक बाद भी पंचायत के कई बाशिंदे सड़क सुविधा से महरूम हैं। मरीज को डंडो, कुर्सी और चारपाई पर उठाकर डेढ़ किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचना पड़ता है। इससे मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता। सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा पंचायत की जनता को भुगतना पड़ता है। मामले की पुष्टि ग्राम पंचायत प्रधान राजेश आनंद ने की। कहा कि बड़ी नेरी गांव के बुजुर्ग मरीज को अधरंग का दौरा पड़ा है। गांव तक सड़क न होने के चलते मरीज को डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित सड़क तक ग्रामीणों ने उठाकर पहुंचाया है। कहा की मरीज की हालत अब सामान्य है।

Most Popular