रेणुका गौतम
कुल्लू :जिला परिषद भवन में मंगलवार को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान सोलन द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यकम्र आयोजन किया गया। एमएसएमई के सहायक निदेशक बीपी मीना ने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों को मंत्रालय
की विपणन सहायता योजना, योजना में पंजीकरण प्रक्रिया के मुख्य पहलुओं से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
के तहत उद्यमियों को सफल बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिनका फायदा उठाकर प्रदेश का उद्यम वर्ग सशक्त बन सकता है। बीपी मीना ने कहा कि जिला परिषद भवन में आयोजित कार्यशाला बुनकरों व उद्यमियों के लिए लाभदायक
रही है।
इस मौके पर राज्य टैक्स उपायुक्त के अधिकारी विहंद्र सिंह ठाकुर, जिला उद्योग केंद्र कुल्लू की प्रबंधक, सहायक निदेशक, बुनकर सेवा केंद्र,
नेशनल हैंडलूम विकास संगठन के विपणन प्रबंधक एसएस शिंदे, भुट्टिाको केप्रबंधक रमेश ठाकुर, कुल्लू बुनकर संगठन के अध्यक्ष तथा हिमबुनकर के
अध्यक्ष शिव शरण चौहान व के एंड टी संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहे।