Sunday, August 17, 2025
Homeऊनाऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला.. कर ली आत्महत्या

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला.. कर ली आत्महत्या

ऊना: ऊना में ऑनलाइन ठगी का शिकार महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले महिला ऑनलाइन ठगी की शिकार हुई थी। जिसमें महिला को लॉटरी के नाम पर लगभग डेढ़ लाख रुपये को चपत लगी थी। गरीब महिला इस ठगी के बाद खासी परेशान रहती थी। महिला का पति दिहाड़ी लगा कर कड़ी मेहनत से परिवार को चला रहा था, परंतु महिला अपनी लॉटरी निकलने के झांसे में आ गई व अपने गहने जेवर बेच कर व किसी से सहायता लेकर लगभग डेढ़ लाख रुपये गंवा दिए थे। परिजन महिला को इलाज के लिए गगरेट अस्पताल ले गए थे, लेकिन महिला की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया परंतु परिजन उसे होशियारपुर ले जा रहे थे तो रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा महिला के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

Most Popular