Sunday, July 13, 2025
Homeकांगड़ामहिला बैंक कर्मचारी ने फंदा लगा कर दे दी जान, सुबक सुबक...

महिला बैंक कर्मचारी ने फंदा लगा कर दे दी जान, सुबक सुबक कर रो रही सात साल की बच्‍ची

 कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की ज्‍वालामुखी शाखा में तैनात एक महिला कर्मी ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की पुष्टि डीएसपी ज्‍वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है। जानकारी अनुसार जवालामुखी के वार्ड नंबर एक की समिता देवी बैंक में लिपिक के पद पर तैनात थी। समिता काफी समय से डिप्रेशन की शिकार थी। वीरवार को उसने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की एक सात वर्षीय बेटी है तथा घटना के समय घर पर अकेली होने के कारण वारदात को अंजाम दे दिया। डीएसपी ने बताया महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया है। घटनाक्रम के बारे में समिता के स्वजनों के बयान कलमबद्ध किए हैं। आगामी जांच जारी है। मां की मौत के बाद सात साल की बच्‍ची रो-रोकर बेहाल है।    

Most Popular