शिमला, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पार्टी पदाधिकारियों का आह्वान किया है कि उन्हें अब 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए अभी से कमर कसनी होगी।उन्होंने कहा है कि जब संगठन मजबूत व एकजुट होगा तो उन्हें कोई हरा नही सकता।उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद से ही उन्होंने सभी वरिष्ठ नेताओं की एकमंच पर खड़ा कर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत किया है।उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ नेताओं का उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है इसके लिए वह उनके आभारी है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिवों, ब्लॉक प्रभारियों की पहलीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए राठौर ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे उन्हें पूरी निष्ठा से पूरा करना होगा।उन्होंने साफ किया कि सभी को 6 माह के बाद उनके कार्यो का अवलोकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके कंधों पर पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।उन्हें सभी के साथ पूरे तालमेल से काम करना होगा।
राठौर ने पार्टी के भीतर अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि हमे आपसी प्रतित्वन्धता से बचना होगा।उन्होंने कहा कि हम सब कोअति महत्वकांक्षा से ऊपर उठ कर पहले पार्टी हित और उसकी मजबूती के लिए काम करना होगा।उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर किसी के कोई निजी एजेंडा की कोई जगह नही है।उन्होंने कहा कि पार्टी का एजेंडा सर्वोपरि है।
राठौर ने कहा कि कोरोना काल मे प्रदेश कांग्रेस ने जिस एकजुटता के साथ लोगों के हित मे कार्य किये, उन्हें कांग्रेस आलाकमान ने भी सराह है।उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी विपक्ष की भूमिका एकजुटता के साथ सही ढंग से निभा रही है।सरकार की जनविरोधी नीतियों और निर्णयों के खिलाफ कांग्रेस ने मजबूती के साथ विरोध किया है।
इससे पूर्व कांग्रेस महासचिव संगठन एवं प्रशासन रजनीश किमटा ने नव नियुक्ति सचिवों व ब्लॉक प्रभारियों को उनकी नियुक्ति पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जाहिर की कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसमें वह पूरी तरह सफल होंगे।इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके नियुक्ति पत्र भी सौंपे।


                                    