Friday, November 22, 2024
Homehimachalहिमाचल प्रदेश में व्हाइट क्रिसमस के आसार.. पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान माइनस...

हिमाचल प्रदेश में व्हाइट क्रिसमस के आसार.. पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान माइनस में

हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और अगले दिन उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार बन गए है । चूंकि प्रदेश के नौ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में  चला गया है । सूबे में में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ता ही जा रहा है। गर्मियो में आग उगलने वाला उना रात ठंडा हो गया
है ,जबकि हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिस मशहुर शिमला की राते उना से भी गर्म है । शिमला से ज्यादा ऊना में रात के समय अधिक ठंड पड़ रही है। ऊना का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि शिमला में
4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देख मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने भी 25 और 26 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार जताए हैं। वही मौसम विभाग ने मैदानी व कम ऊंचाई वाले भागों के लिए 24 दिसंबर तक धुंध पडऩे व शीतलहर का येलो अलर्ट भी जारी किया है। सूबे के मैदानी जिलों बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी के कई क्षेत्रों में धुंध से वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। न्यूनतम तापमान की बात करे तो  शिमला में न्यूनतम तापमान 4.2, सुंदरगनर
माइनस 0.5, भुंतर माइनस 0.7, कल्पा माइनस 3.1, धर्मशाला 5.2, ऊना 0.6, नाहन 8.7, केलांग माइनस 7.7, पालमपुर 3.0, सोलन माइनस 0.3, मनाली माइनस
1.0, कांगड़ा 4.1, मंडी 0.1, बिलासपुर 5.0, हमीरपुर 1.7, चंबा 2.4, डलहौजी 4.3, जुब्बड़हट्टी 5.9, कुफरी 2.5, कुकुमसेरी माइनस 8.0, नारकंडा 1.1, रिकांगपिओ माइनस 0.6, सियोबाग माइनस 1.0, धौलाकुआं 3.2, बरठीं 1.6,
पांवटा साहिब 8.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Most Popular