Sunday, September 14, 2025
Homeकुल्लूखड्ड में गया था नहाने डूबकर हो गई मौत..

खड्ड में गया था नहाने डूबकर हो गई मौत..

कुल्लू: प्रदेश में दर्दनाक हादसों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। कुल्लू जिला मुख्यालय की लगघाटी के डुंखरीगाहर पंचायत के अंतर्गत एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। युवक की उमर 18 वर्ष बताई जा रही है। बुधवार शाम  युवक अपने चार दोस्तों के साथ सरवरी खड्ड में नहाने गया हुआ था। इसी दौरान युवक गहरे पानी में डूब गया।दोस्तों ने युवक को डूबता देख बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी की गहराई अधिक होने से सफलता नहीं मिली। युवक की पहचान विनीत (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विनीत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शालंग में पढ़ता था। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। 

Most Popular