Thursday, November 21, 2024
HomeमौसमWeather update: प्रदेश में चार दिनों तक रहेगा मौसम खराब

Weather update: प्रदेश में चार दिनों तक रहेगा मौसम खराब

शिमला :  हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है । प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी शिमला समेत कई इलाकों से बारिश होने की खबर सामने आ रही है। 

मौसम विभाग की भविष्यवाणी को माने तो प्रदेश में अभी चार दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने मैदानी और मध्य पर्वतीय आठ जिलों में मंगलवार और बुधवार को अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी की है। 23 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में बादल बरसने का पूर्वानुमान है। 24 अप्रैल से मौसम साफ रहने की संभावना है।

इससे पहले सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। अधिकतम तापमान सामान्य रहा।सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 35.0, बिलासपुर 33.0, हमीरपुर 31.8, कांगड़ा 30.6, सुंदरनगर 30.5, नाहन 30.3, सोलन 30.0, चंबा 28.4, भुंतर 28.3, धर्मशाला 23.6, शिमला 21.8, कल्पा 16.4, डलहौजी 15.5 और केलांग में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

Most Popular