Thursday, November 21, 2024
Homeshimlaweather update himachal : 25 फरवरी तक सूबे में खिलेगी धूप

weather update himachal : 25 फरवरी तक सूबे में खिलेगी धूप


हिमाचल प्रदेश में उच्च पर्वतीय जिलों में तीन दिनों से बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में कुल्लू, लाहौल स्पीति, चंबा के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी दर्ज की गई है तो पहाड़ों की रानी शिमला में सोमवार रात को हुई बारिश के बाद तेज़ हवाओं का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से 387 सड़के 4 NH बंद है। चम्बा में 77 सड़के, कुल्लू में 12 सड़के और 2 NH जबकि लाहौल स्पीति में सर्वाधिक 288 सड़के और 2 NH ठप्प हैँ। इसके आलावा बर्फबारी से 895 विद्युत ट्रांसफार्मर 17 जल परियोजनाएँ भी बंद हैँ।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान लाहौल स्पीति, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और मंडी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हुई है। जिसमें कुल्लू में सर्वाधिक 30 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि कुकुमसेरी में 15 सेंटीमीटर और केलांग में 18 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। उन्होंने कहा कि आज भी कुछ एक स्थानों पर बारिश बर्फबारी की संभावना है। वन्ही कल से मौसम 25 फरवरी तक साफ रहेगा जबकि 26 से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

Most Popular