Thursday, November 21, 2024
HomeमौसमWeather Report: शीतलहर की चपेट में हिमाचल, चार दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट,...

Weather Report: शीतलहर की चपेट में हिमाचल, चार दिन बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, इन 11 शहरों का तापमान पहुंचा 0 डिग्री से नीचे

हिमाचल भारी शीत लहर की चपेट में आ गया है। वहीं, कल से प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 18 जनवरी से अगले चार दिन तक फिर से बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां ताजा हिमपात होगा, वहीं माध्यम से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।

प्रदेश के जिला ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले के कई इलाकों में शीत लहर का प्रकोप जारी है। इससे कई शहरों का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। केलोंग का न्यूनतम तापमान सबसे कम -11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

कुकुमसेरी का -7.2, कल्पा का – 4.6, मनाली का -2.2, नारकंडा का -1.1, शिमला का न्यूनतम तापमान 0.6, सुंदरनगर और भुंतर का 0.1, सबसे गर्म ऊना जिला का न्यूनतम तापमान 0.5, हमीरपुर का 0.8 पालमपुर और सोलन का न्यूनतम तापमान 1 और कांगड़ा, मंडी का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश में 18 से 22 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी सम्भावना हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए सैलानियों को चेतावनी दी है कि वे पहाड़ी इलाकों का रूख न करें और सतर्कता बरतें।

symbolic photo

Most Popular