Tuesday, July 1, 2025
Homehimachalब्यास का जलस्तर बढ़ा..पंडोह व लारजी बांध से छोड़ा पानी

ब्यास का जलस्तर बढ़ा..पंडोह व लारजी बांध से छोड़ा पानी

बहुत अधिक वर्षा से ब्यास नदी में पानी बढ़ गया जिसके कारण बीबीएमबी ने पंडोह बांध के गेट खोल दिए और बांध से करीब 15000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। राज्य बिजली बोर्ड के 126 मेगावाट क्षमता के लारजी बांध से भी पानी छोड़ा गया है। दोनों बांधों से पानी छोड़ने से निचले क्षेत्रों में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है।लारजी व बीबीएमबी प्रबंधन ने निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से नदी किनारे न जाने का आग्रह किया है। मंडी,कांगड़ा व हमीरपुर के प्रशासन को बांधों से पानी छोड़ने से अवगत करवा दिया गया है।

Most Popular