शिमला:-हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जोकि शाम 5 बजे तक चलेगा. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भीड़ लग गई है जो सूरज चढ़ने के साथ ओर अधिक बढ़ेगी. लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।
हिमाचल की कुल 68 विधानसभा सीटों पर इस बार 412 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इन सीटों पर कुल 55 लाख 92 हजार 882 वोटर मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक हिमाचल में 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिला और 38 थर्ड जेंडर मतदाता वोट डालेंगे. इसके साथ ही राज्य में 67,559 सर्विस वोटर, 56,501 दिव्यांग और 22 एनआरआइ वोटर भी हैं.इस बार हिमाचल प्रदेश में लिए 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में एक चरण में ही चुनाव हो रहा है और वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. रा
