Sunday, September 8, 2024
Homeचुनावबसंतपुर में मतदाता जागरूक अभियान

बसंतपुर में मतदाता जागरूक अभियान


शिमला ; मतदाता शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के तहत शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसंतपुर में छात्रों एवं अध्यापकों के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी ओपी कैशटा व योगेश शर्मा द्वारा भारतीय लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
उन्होंने छात्रों को मतदान के प्रति आमजन बुजुर्गों एवं महिलाओं को जागरूक करने का आह्वान किया ताकि योग्य उम्मीदवार का चयन संभव हो सके और और क्षेत्र में विकास को गति मिल सके।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर जाकर अपना दायित्व निभाने की अपील की।
उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार की मार्गदर्शन हेतु बसंतपुर बाजार में एनएसएस के स्वयंसेवी व्यापार मंडल महिला मंडल एवं युवक मंडल द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई और लोगों से 12 नवंबर, 2022 को शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर अध्यापक गण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Most Popular