Friday, January 2, 2026
Homeकुल्लूकुल्लू के न्यूली में नाले में आई बाढ़ के कहर के दृश्य

कुल्लू के न्यूली में नाले में आई बाढ़ के कहर के दृश्य

कुल्लू : जहां गत रात्रि जिला कुल्लू के काइस क्षेत्र में बादल फटने से जानमाल के नुकसान की खबर है। वहीं कुल्लू शहर के साथ लगते न्यूली गांव में भी गत रात्रि मूसलाधार बारिश के चलते नाले में बाढ़ आ गई, और इस बाढ़ ने नाले के साथ लगते क्षेत्रों को पूरी तरह से दलदल और तबाही में तब्दील करके रख दिया। नाले में आई बाढ़ के बाद के दृश्य क्षेत्र का हाल बता रहे हैं।

Most Popular