जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के सिधवा में सोमवार को सडक़ दुर्घटना में जिस युवती की मौत हुई थी, उसकी पहचान बॉलीवुड अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय के रूप में हुई है। बंजार पुलिस से शव लेकर परिजन मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं। वैभवी उपाध्याय अपने मंगेतर के साथ तीर्थन घाटी के लिए घूमने जा रही थी, लेकिन सडक़ दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। वैभवी उपाध्याय की मौत से मायानगरी में शोक की लहर दौड़ गई। बालीवुड फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने शोक व्यक्त किया है। मुंबई के रहने वाले जय सुरेश गांधी अपनी गाड़ी में बालीवुड एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के साथ सोमवार को औट से बंजार की और जा रहे थे। उसी दौरान सिधवा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 50 फुट नीचे खाई में गिर गई। हादसे के दौरान अभिनेत्री की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि दोनों बंजार घाटी घूमने के लिए आ रहे थे। तभी उनके साथ यह दुर्घटना पेश आई।
एक्टर देवेन ने भी किया ट्वीट
एक्टर देवेन भोजानी ने भी ट्वीट किया और लिखा ‘शॉकिंग’ एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस और अच्छी दोस्त वैभवी उपाध्याय जिन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई की जैस्मिन के रूप में जाना जाता है, वो अब हमारे बीच नहीं रहीं।
Trending Now