Tuesday, July 1, 2025
Homeकुल्लूसाढ़े 6 किलो चरस सहित यूपी निवासी गिरफ्तार

साढ़े 6 किलो चरस सहित यूपी निवासी गिरफ्तार

रेणुका गौतम
कुल्लू : बजौरा में भुंतर पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को 6.528 किलो चरस सहित गिरफ्तार किया है । मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि भुंतर पुलिस की टीम द्वारा बजौरा में वाहनों की चेकिंग के दौरान भुंतर की ओर से आने वाली एक वोल्वो बस की भी जांच हो रही थी । तभी बस में सवार एक युवक अचानक घबरा गया जिससे पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ। जब शक के आधार पर उस युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से इतनी बड़ी मात्रा मे चरस बरामद की गई। एसपी ने बताया कि युवक की पहचान कुशविंद निवासी बांदा, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। अब युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उनका कहना है कि युवक से चरस के मुख्य तस्कर के बारे में भी पूछताछ की जा रही है कि उसने चरस कहाँ और किससे खरीदी है।

Most Popular