Friday, September 20, 2024
Homeशिक्षाछात्रों के लिए विश्वविद्यालय हॉस्टल को जल्द खोला जाए एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई

छात्रों के लिए विश्वविद्यालय हॉस्टल को जल्द खोला जाए एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई

शिमला: आज SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के हॉस्टलों को जल्द खोलने के लिए चीफ वार्डन को ज्ञापन सौंपा गया।

SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई सचिव विवेक राज ने चीफ वार्डन के समुख समस्याओं पर विस्तारपूर्वक बात रखते हुए बताया कि विश्वविद्यालय को COVID के चलते पिछले 2 महीनों से बंद रखा गया है लेकिन अब जब पूरे देश के अंदर सभी शिक्षण संस्थानों को खोल दिया गया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन अभी भी विश्वविद्यालय खोलने को राजी नहीं है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी भी पुस्तकालय को 50% कैपेसिटी के साथ खोला गया है। मार्च में विश्वविद्यालय पीजी परीक्षाएं करवाने जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को परीक्षाओं की तैयारियों के लिए विश्वविद्यालय को अभी भी खोलने के लिए तैयार नहीं है। विश्वविद्यालय का यही नकारात्मक रवैया पूरे कोविड काल में देखने को मिला है। अनेकों छात्र विश्वविद्यालय में परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आ चुके हैं लेकिन विश्वविद्यालय के हॉस्टलों को अभी तक खोला नहीं गया है। हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए अनेकों क्षेत्र ऐसे हैं जहां परीक्षाओं की तैयारियों में छात्रों को समस्याओं से जूझना पड़ता है। विश्वविद्यालय के न खुलने व हास्टलों और पुस्तकालय को बंद रखने से छात्रों की शिक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

इसलिए SFI मांग करती है कि सभी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय हॉस्टलों को जल्द से जल्द खोला जाए। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय के हॉस्टलों को जल्द से जल्द नहीं खोलता है तो SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई आम छात्रों को लामबंद करते हुए आंदोलन करेगी। जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।

Most Popular