Monday, December 23, 2024
Homeकुल्लूधारा 144 सीआरपीसी के तहत जिला में 1 से 4 अक्तूबर तक...

धारा 144 सीआरपीसी के तहत जिला में 1 से 4 अक्तूबर तक ड्रोन/विना नाम के एरियल ब्हीकल्स/पैराग्लाईडर्ज उडानों पर रहेगा पूर्ण रूप से प्रतिबंध

रेणुका गौतम
कुल्लु : माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 अक्तूबर को ऐतिहासिक तथा सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण अटल रोहतांग टनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री के कुल्लू जिला के प्रवास के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत उपायुक्त डा0 ऋचा वर्मा ने धारा 144 सीआरपीसी के तहत एक आदेश पारित किया है जिसके अंतर्गत जिला कुल्लू में 1 अक्तूबर से 4 अक्तूबर, 2020 तक आम लोगों तथा अन्य किसी भी सदस्य द्वारा ड्रोन/विना नाम के एरियल ब्हीकल्स/पैराग्लाईडर्ज तथा कम उंचाई तक उडाई जाने वाली वस्तुओं इत्यादि के उडाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।

Most Popular