Sunday, July 13, 2025
HomeऊनाUna : खनन माफिया पर कसा शिकंजा ..एक जेसीबी और तीन टिप्पर...

Una : खनन माफिया पर कसा शिकंजा ..एक जेसीबी और तीन टिप्पर जब्त

ऊना : बीती रात पुलिस ने जनकौर में खनन माफिया के अड्डों पर ताबड़तोड़ छापे मारकर एक जेसीबी और तीन टिपरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस के अचानक छापे से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने टिपर संख्या (PB 46 k 6357),(PB 10 EH 3926),(PB08CX5141)को खनन कार्य में जुटे हुए पकड़ा है जबकि जेसीबी मशीन पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है अधिकांश खनन में लगी हुई जेसीबी मशीनों पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं होता।इस पकड़ी गई जेसीबी पर भी कोई रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित नहीं दिखा।बताया जा रहा है कि स्वां नदी में खनन में जुटे माफिया के लोग छापे की सूचना मिलते ही गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने अंधेरे में स्वां नदी में खनन करने में जुटी जेसीबी मशीनों को जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है इस संबंध में जानकारी देते हुए गौरव भारद्वाज एसएचओ ऊना ने बताया कि पुलिस ने स्वां नदी में खनन कर रही एक जेसीबी मशीन और तीन टिपर  जब्त किए हैं गौरव भारद्वाज ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़ी गई जेसीबी और टिप्पर गाड़ियों को माइनिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है ।

Most Popular