ऊना / हिमाचल : जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत एसआईयू टीम को उस समय सफलता मिली जब एक युवक को 5.51 ग्राम चिट्ठे के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ में बठल कारखाना रोड पर एस आई यू टीम ने नाका लगा रखा था।
आरोपी युवक की पहचान सुधांशु सोनी (उम्र 27 वर्षीय) पुत्र विजय कुमार वार्ड नंबर 7 संतोषगढ़ के रूप में हुई है । डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।