Tuesday, July 1, 2025
Homehimachaluna : रेत से भरे ट्रेक्टर पलटने से 38 वर्षीय चालक की...

una : रेत से भरे ट्रेक्टर पलटने से 38 वर्षीय चालक की मौत

ऊना : सदर थाना के तहत कुरियाला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां ट्रैक्टर पलटने से 38 वर्षीय चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक सुबह ट्रैक्टर ट्राली में रेत भर कर गांव की चढ़ाई चढ़ रहा था। चढ़ाई तीखी होने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक ट्राली के बीच फंस गया।

     चालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अचेत अवस्था में व्यक्ति को बाहर निकाल कर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पलटने से चालक की गर्दन टूट गई, जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान अतुल शर्मा पुत्र बृजमोहन शर्मा निवासी कुरियाला के रूप में हुई है।

    उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Most Popular