रेणुका गौतम
कुल्लू : “अल्टीमेट फाइटिंग लीग के 10वें सीजन “बैटल ऑफ वाॅरियर्स” का आयोजन इस बार कुल्लू के ढालपुर मैदान में 5 दिसंबर को निश्चित हुआ था। लेकिन 5 दिसंबर को मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की आशंका के चलते आयोजन को स्थगित कर दिया गया है”, यह जानकारी प्रतियोगिता के चेयरमैन नकुल खुल्लर, यूएफएल सीएमडी मास्टर भूपेश और निर्देशक सोनू ठाकुर ने मीडिया को दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार मौसम के खराब होने की वजह से 5 तारीख को कुल्लू के ढालपुर मैदान में यूएफएल के दसवें सीज़न का आयोजन होना था l जिसमें द ग्रेट खली विशेष रुप से शिरकत करने वाले थे लेकिन खराब मौसम के कारण यह संभव नहीं है।
हालाँकि इस प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर महीने में ही किया जाना तय है । मास्टर भूपेश ने बताया कि मौसम साफ के साफ होते ही तारीख निर्धारित की जाएगी l यूएफएल के सलोगन “नो टू ड्रग्ज , हम फिट तो इंडिया हिट” के तहत ही इस प्रतियोगिता का आयोजन होना है। यूएफएल की यह प्रतियोगिता कुल्लू की एक स्पोर्ट्स एनजीओ “सम्पूर्ण उड़ान” के साथ मिलकर करवाई जा रही है। एनजीओ के अध्यक्ष विजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि हमारा मकसद युवाओं को नशे से दूर रख कर उन्हें खेलों से जोड़ना है।
मास्टर भूपेश ने कहा कि हमारे युवाओं को ये समझने की आवश्यकता है कि किसी देश के भविष्य यानी युवाओं को समाप्त करना हो तो देश विरोधियों द्वारा उन्हें नशे की लत लगा दी जाती है। इसीलिए यूएफएल का प्रयास है कि युवाओं को नशे से दूर रखकर उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर करना है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये कुल्लू मनाली की अलग अलग संस्था बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही है। जिसमें प्रसिद्ध एयर हिमालयाज़, सहभागिता और सम्पूर्ण उड़ान एन जी ओ शामिल है। एयर हिमालयाज़ के एमडी अमिताभ शर्मा ने कहा कि ऐसी अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से निश्चित तौर पर पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।