Saturday, March 15, 2025
Homeशिमलायूको बैंक ने दूसरी तिमाही में कमाया रु.205 करोड़ का लाभ

यूको बैंक ने दूसरी तिमाही में कमाया रु.205 करोड़ का लाभ

यूको बैंक ने अपने कारोबार के सितम्बर, 2021 के अर्धवार्षिक परिणाम घोषित किये जिसमें बैंक ने रु.205 करोड़ का लाभ कमाया है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 582% की वृद्धि है इसके साथ ही बैंक का कुल व्य वसाय रु.312746 करोड़ पहुंच गया। निरंतर वृद्धि के कारण भारतीय रिज़र्व बैंक ने यूको बैंक को पीसीए के मापदंडों का पालन करने के कारण उसके अंकुश से बाहर कर दिया। अब बैंक के कुल एनपीए 3.37% हैं एवं सीएआर 14.31% है।
बैंक ने कोविड महामारी के बाद अपने ग्राहकों के लिये कई सराहनीय कदम उठाये जिसमें कोविड का वै‍क्सीन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर 0.30% अधिक ब्याज दिये जाने का भी प्रावधान किया है। पैंशन भोगियों के लिये बैंक ने वीडियो केवाईसी एवं डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा का भी प्रावधान किया है जो वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिये प्रशंसनीय कदम है।
बैंक ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कई योजनाओं जैसे अस्पतालों के लिये चिकित्सा अवसरंचना, उपकरणों की खरीदारी, संक्रमित व्यक्तियों के लिये यूको कवच, ऑक्सीजन संयत्रों के वित्तपोषण के लिये विशेष योजनाओं की भी जानकारी दी।
यूको बैंक के सीईओ एवं एमडी ए.के.गोयल ने एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उक्त जानकारी दी।

Most Popular