Thursday, May 22, 2025
Homeकुल्लूअचानक जलस्तर बढ़ने से पार्वती नदी में बहे दो पर्यटक

अचानक जलस्तर बढ़ने से पार्वती नदी में बहे दो पर्यटक


एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

रेणुका गौतम, कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में दो पर्यटकों के पार्वती नदी के में बहने का मामला सामने आया है। दरअसल हुआ यूं की पार्वती नदी के किनारे पर्यटक मौजमस्ती कर रहे थे, तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ जाने से दोनों पर्यटक बह गए हैं। जिसमें तलाश के दौरान एक पर्यटक का शव बरामद किया जा चुका है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
मामले को लेकर जानकारी देते हुए एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया तो प्रशासन चौकन्ना हो गया और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही एक पर्यटक का शव जिसकी उम्र तकरीबन 30 से 32 साल है बरामद हुआ, जबकि दूसरे की तलाश जारी है ।
एडीएम कल्लू ने बताया कि आज सुबह से ही पार्वती नदी के प्रोजेक्ट द्वारा थोड़ा-थोड़ा करके पानी छोड़ा जा रहा था और दोपहर को भी लंच के समय पानी छोड़ा गया, जिस दौरान यह हादसा पेश आया। हालांकि उन्होंने कहा कि मामले की जांच एसडीएम कुल्लू को सौंप दी गई है और जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते के भीतर आ जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अथॉरिटी के साथ ज़िला प्रशासन लगातार संपर्क बनाए रखे हैं और प्रशासन द्वारा पहले ही ऐसे प्रोजेक्ट को निर्देश दिए गए हैं कि जिस दिन पानी डैम द्वारा छोड़ा जाएगा, उस दिन समय-समय पर हूटर द्वारा वार्निंग का प्रावधान होना चाहिए बाकी जांच के बाद ही पूरा सत्य सामने आ पाएगा।

Most Popular