Saturday, January 24, 2026
Homeकिन्नौरट्रॉली के नीचे दबने से दो सुपरवाइजरों की हुई मौत

ट्रॉली के नीचे दबने से दो सुपरवाइजरों की हुई मौत

किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के रिकांगपिओ में दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां सतलुज नदी पर निर्माणाधीन 450 मेगावाट क्षमता वाली शोंगठंग -करछम जल विधुत परियोजना में दो कामगारों की मौत हो गई। रल्ली स्थित शर शाफ्ट में ट्रॉली टूटने से दो कामगारों की निर्माण कार्य के दौरान सुरंग के अंदर काम करते हुए ट्रॉली का वायर टूट गया जिस कारण दो कामगारो की मौत हो गई। मृतक की पहचान में बिहारी लाल उम्र 49 गांव शुला पोस्ट ऑफिस ननखड़ी जिला शिमला व खूब राम गांव गुमन उम्र 35 पोस्ट ऑफिस निरमंड जिला कुल्लू  के रूप में हुई हैं। ख़बर की पुष्टि एचपीपीसीएल के प्रमुख प्रबंधक हेमराज ने की है। दोनों मृतकों के परिजनों को प्रशासन व प्रबंधक की ओर से दो लाख की राहत राशि जारी की गई है।

Most Popular