शुक्रवार जहां हिमाचल के लिए तीन कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट नेगिटिव आयी थी वहीं देर रात सोलन जिले के बद्दी स्थित एक निजी अस्पताल के एक लैब टेक्नीशियन और रिसेप्सनिस्ट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
दोनों इसी अस्पताल में क्वारंटीन थे। इन दोनों ने बद्दी स्थित हेलमेट कंपनी के एक निदेशक की पत्नी का इलाज किया था और यहां से पीजीआई रेफर होने के बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। बाद में यही महिला कोरोना पॉजिटिव भी निकली थी।
निजी अस्पताल को सील करने के बाद क्वारंटीन केंद्र में बदला गया था। शुक्रवार को हिमाचल के विभिन्न अस्पतालों से 127 सैंपलों की रिपोर्ट आई, जिनमें 125 निगेटिव मिले और दो पॉजिटिव पाए गए हैं।