शिमला: प्रदेश में कोरोना के दो मामले सामने आए है l जानकारी के मुताबिक दोनों ही संक्रमित व्यक्ति जालंधर से समाचारपत्र के कार्यालय से लौटे थे। दोनों ही अखबार में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इसमें से एक कांगड़ा जनपद से ताल्लुक रखता है, जबकि दूसरे का संबंध चंबा के सिंहुता से है। दो नए मामलों के आने के बाद राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। बीती शाम उना में एक मामला पॉजिटिव आने के बाद संख्या 16 हो गई थी। अब तक राज्य में ठीक होने वालों का आंकड़ा 12 है।
बताया जा रहा है कि शाम को रिपोर्ट आने के बाद कांगड़ा व चंबा में हडकंप मच गया है। कॉन्टैक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। अहम बात यह है कि मंगलवार को एक रोगी के ठीक होने के बाद कांगड़ा कोरोनामुक्त हो गया था। उधर कांगड़ा के डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए नए मामलों की कॉन्टैक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है। उधर एक अन्य जानकारी के मुताबिक समाचारपत्र के कार्यालय के चार लोग लौटे थे, जिसकी भनक जब प्रशासन लगी तो सैंपल लिए गए, इनमें से दो पॉजिटिव पाए गए।