हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले से बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। जहां बेटे की मौत के कुछ ही घंटे के बाद सदमे की वजह से मां की भी जान चली गई। घटना बमसन ब्लॉक के गांव पंचायत कालेअंब के गांव भारीं (तरड़ी) का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब एक बजे उक्त गांव निवासी ज्ञानचंद शर्मा (76 वर्ष) का आकस्मिक निधन हो गया।
बेटे के निधन की जानकारी मिलते ही 94 वर्षीय मां हेमा शर्मा सदमे में चली गई और 12 घंटे के बाद रात एक बजे माता की भी सांसे थम गईं।
ग्राम पंचायत काले अंब के पूर्व प्रधान रतन चंद डोगरा व वर्तमान प्रधान निर्मला डोगरा ने बताया कि दोनों मां बेटे के बीच गहरा लगाव था। गांव के लोग ज्ञानचंद को श्रवण कुमार जैसा बेटा कहते थे।
बता दें कि मंगलवार सुबह गांव के लोगों को मां-बेटे के निधन की खबर मिली। जानकारी मिलने के बाद से ही गांव के लोग हतप्रद थे।
मंगलवार सुबह दोनों मां-बेटे की एकसाथ अंतिम यात्रा निकाली और एक जंगली धाम में अंतिम संस्कार किया गया। माता हेमा शर्मा को दूसरे बेटे पूर्ण चंद शर्मा ने व ज्ञानचंद को मुखाग्नि उसके बेटे राजन शर्मा ने दी।
मां-बेटे की अंतिम यात्रा में पूरे गांव के लोग शामिल हुए। सभी का कहना था दोनों वृद्ध मां-बेटे के एकसाथ निधन की इस तरह की घटना इलाके में पहली है।