Thursday, December 19, 2024
Homeशिमलाभारत की जनवादी नौजवान सभा दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का हुआ समापन

भारत की जनवादी नौजवान सभा दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का हुआ समापन

शिमला: भारत की जनवादी नौजवान सभा के दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का किसान मजदूर भवन चितकारा पार्क केथु में समापन हुआ यह सम्मेलन नफरत और नशा बंद करो रोजगार का प्रबंध करो के नारे के साथ पिछले कल यानी 8 जनवरी 2022 को शुरू हुआ था।

इस सम्मेलन में पूरे राज्य से लगभग डेढ़ सौ प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन में इन 2 दिनों में देश और दुनिया के अंदर राजनीतिक परिस्थिति प्रदेश के अंदर संगठन की स्थिति इसके साथ साथ बढ़ती बेरोजगारी दर युवाओं के नशे की गिरफ्त में जकड़े जाने महिलाओं पर हो हिंसा की घटनाओं में वृद्धि वह देश के संवैधानिक व लोकतंत्र के नाम पर सत्ता के संरक्षण में किए जा रहे हमलों के विषय पर गहन चर्चा की गई।

सम्मेलन के समक्ष राज्य सचिव चंद्रकांत वर्मा ने पिछले सम्मेलन से अब तक की सांगठनिक परिस्थितियों वह राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सहित राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों पर रिपोर्ट सम्मेलन के समक्ष रखी इस रिपोर्ट के माध्यम से पिछले समय में संगठन द्वारा की गई गतिविधियों उपलब्धियों व संगठन की कमियों पर विस्तारित बात रखी गई। आने वाले 1 वर्ष में पूरे प्रदेश के स्तर पर संगठन की 50,000 से अधिक सदस्यता की जाएगी उसके साथ साथ भारत की जनवादी नौजवान सभा ने तय किया कि आने वाले 11 जनवरी से पूरे प्रदेश के स्तर पर एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाते हुए अधिक से अधिक युवाओं को भारत जनवादी नौजवान सभा का सदस्य बनाने का कार्य किया जाएगा । साथ ही साथ प्रदेश के कुछ जिलों में प्राइवेट पुस्तकालय खोलने का कार्य भी किया जा रहा है जिससे कि युवाओं को लूटने की कोशिश लगातार जारी है भारत की जनवादी नौजवान सभा आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार के खिलाफ पुस्तकालय बनाने की मांग को लेकर प्रदेश भर में अपने आंदोलन को तेज करेगी ।
इस सम्मेलन के अंत में एक 23 सदस्य कमेटी वह 8 सदस्य सचिव मंडल का गठन किया गया। इस अवसर पर सुरेश सरवाल को अध्यक्ष, चंद्रकांत वर्मा को सचिव, कपिल शर्मा कोषाध्यक्ष, संजय जम्वाल सह सचिव, सबीर खान सह सचिव, राकेश सह सचिव और महेंद्र राणा व हेमराज को उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।

Most Popular