Monday, April 7, 2025
Homeक्राइमएक ही खंबे की खूंटी से लटक आत्महत्या की छब्बीस वर्षीय चाचा...

एक ही खंबे की खूंटी से लटक आत्महत्या की छब्बीस वर्षीय चाचा और तेरह बर्षीय भतीजी ने

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक बड़ा ही हैरान करने वाला और दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है। जिले के पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत पलासला गांव में 26 वर्षीय युवक और 13 वर्षीय नाबालिग लड़की ने एक साथ आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है युवक और लड़की रिश्ते में चाचा-भतीजी थे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में ले लिए है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

चाचा के पास संगीत सीखने जाती थी लड़की
पुलिस के मुताबिक़ युवक संगीत सिखाने का काम करता था और यह लड़की उसके पास संगीत सीखने आती थी। दोनों ने घर के कमरे में एक ही पंखे के कुंडे के साथ रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उस समय दोनों घर पर अकेले ही थे।

Most Popular