Sunday, September 14, 2025
Homeक्राइमअपने कुत्ते को निकला घुमाने और दूसरे पिल्ले को लात मार ले...

अपने कुत्ते को निकला घुमाने और दूसरे पिल्ले को लात मार ले ली उसकी जान

सोलनः हिमाचल प्रदेश में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। जहां सड़क किनारे खेल रहे एक छोटे से बेजुवान जानवर कुत्ते के पिल्ले को एक शख्स ने ऐसी लात मारी की वो तड़पते हुए बेहोश हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी जान चली गई।  सोलन जिले के तहत पड़ते डीडीके के पेट्रोल पंप के समीप से पेश आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मनु शर्मा पेट्रोल पंप के समीप अपने कुत्ते जर्मन शेफर्ड को घुमा रहा था। इस दौरान थोड़ी दूरी पर आगे जाकर उसने सड़क किनारे खेल रहे सफेद-भूरे रंग का पिल्ले को लात मार दी। 

इस वजह से पिल्ला दो पलटे खाकर थोड़ी दूरी पर जा गिरा और तड़पने लगा। इस बीच मौके से गुजर रहे कार्तिक शर्मा निवासी जौणाजी ने भागकर कुत्ते को उठाया और तुरंत उपचार हेतु डीडीके कॉम्पलेक्स की मेडिकल शॉप लेकर पहुंचा। जहां से उसे कोटला नाला ले जाने के लिए कहा गया। 

बिना वक्त गंवाए युवक कुत्ते को लेकर चिकित्सालय पहुंचा परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी, मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुत्ते के  साथ हुए अमानवीय व्यवहार को लेकर कार्तिक शर्मा ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 428 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

Most Popular