Thursday, December 19, 2024
Homeशिमलाखतरे की जद में टीटीआर थाना, फटेहाल भवन की छत से कमरो...

खतरे की जद में टीटीआर थाना, फटेहाल भवन की छत से कमरो में टपक रहा पानी

टीटीआर थाना में डयूटी देने वाले कर्मचारियों के बुरे हाल,  खतरे में जान रेलवे विभाग की अनदेखी का मारा भवन, कई सालो से नही हुई रिपेंयर

राजधानी स्थित राजकिय रेलवे थाना (टीटीआर ) खतरे की जद में है। रेलवे विभाग की अनदेखी की मार झेल रहे इस फटेहाल भवन की छत से कमरों में पानी टपक रहा है। भवन की खस्ताहाल हालात को देख यहां पर तैनात टीअीआर विंग के कर्मचारियों की जान खतरे में है। भवन की छत से लगातार टपकता पानी कर्मचारियो के लिए आफत बन गया है। भवन की बात करे तो यह भवन रेलवे विभाग की अनदेखी की मार झेल रहा है। भवन की मुर मत को लेकर हिमाचल पुलिस टीटीआर विंग के आला अफसर और रेलवे के अफसर एक दूसरे पर जि मेवारी डाल कर अपना अपना पल्लू झाड़ रहे हैं। खस्ताहाल इस थाने के भवन की सुध कोई नहीं ले रहा है। हालांकि राजकिय रेलवे थाना के इस भवन की खस्ताहाल हालात को लेकर कई बार यहां पर राउड द क्लाक डयूटी देने वाले टूरिस्ट ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने हिमाचल पुलिस टीटीआर विंग के आला अफसरो और रेलवे के प्रभारी एडीएन को मुर मत करवाने की गुहार लगा दी है, लेकिन सब अनदेखी ही कर रहे है। हिमाचल पुलिस टीटीआर विंग के आला अफसर भवन की मुर मत करवाने को लेकर रेलवे को पत्राचार करने की बात कह कर टाल रहे है तो रेलवे के अफसर बजट न होने का राग अलाप रहे हैं। रेलवे और पुलिस की इस अनदेखी के कारण राजकिय रेलवे थाना में तैनात कर्मचारी पिस रहे हैं। थाना के भवन से लगातार टपकता पानी ना केवल थाना का कार्य प्रभावित कर रहा हैए बल्कि कर्मचारियों को बारिश के दौरान छाता लेकर खड़े रहना पड़ता है। यहां तक की थाने की फाइलों के उपर भीछाता रखना पड़ता है। भवन में न केवल पानी टपकता हैए बल्कि इस भवन की हालत भी जर्जर है। भारी बारिश के दौरान यह भवन कभी भी ढह सकता है और यंहा पर तैनात पुलिस कर्मचारियो की जान भी खतरे में पड़ सकती है ।

बता दे कि राजकिय रेलवे थाना रेलवे स्टेशन शिमला के पास स्थित है। इस थाना में हिमाचल पुलिस के टीटीआर विंग के 19 कर्मचारी तैनात हैं। यह कर्मचारी रेलवे से आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए राउड द क्लाक तैनात रहते हैं। यही नही यही कर्मचारी शिमला आने जाने वाली ट्रेंन यानी रेलगाड़ी में भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए डयूटी देते हैं। शिमला से लेकर कालका तक यह जवान ट्रेन में भी यात्रियो की सुरक्षा का जि मा बखूबी उठाते हैं। बावजूद इसके इन पुलिस जवानों की जान को खतरे में डाला जा रहा है। राजकिय रेलवे थाना में 2 सब इंस्पेक्टरए 3 हैड कांस्टेबल और 14 कांस्टेबल तैनात है। सबसे बड़ी बात की इस थाना में पांच महिला पुलिस कर्मी भी तैनात है। लेकिन इन महिला पुलिस कर्मचारियों के लिए यहां पर चैंजिग रूम तक नही है।

क्या कहते है रेलवे के एडीएन

रेलवे के एडीन का कहना है कि मुझे इस बारे में कुछ भी पता नही है और ना ही मुझे किसी ने बताया है । आप ने ध्यान में लाया तो अब इस बारे में रेलवे के प्रभारी से पता किया जाएगा ।

क्या कहते है टीटीआर विंग के डीआईजी

हिमाचल पुलिस टीअीआर विंग के डीआईजी कपिल शर्मा का कहना है कि थाना के भवन की मुर मत को लेकर रेलवे विभाग को पत्राचार किया गया है । भवन की मुर मत जल्द करवाने के प्रयास किए जा रहे है ।

Most Popular