Thursday, October 16, 2025
Homeशिमलाबकरियों से भरा ट्रक लुढका ..25 बकरियां मरी जबकि चालक भी गंभीर...

बकरियों से भरा ट्रक लुढका ..25 बकरियां मरी जबकि चालक भी गंभीर रूप से घायल

शिमला : रोहडू मे बकरियों से भरा ट्रक HR 39D 1215 मीट मार्किट के पास डी डी गाड मे पीछे करते हुए 15 मीटर नीचे लुढक गया ।

जानकारी के मुताबिक ट्रक बकरियों से भरा हुआ था जिसमे 67 बकरियां थी जिनमे से 25 बकरियों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल है साथ ही ट्रक चालक जिसका नाम रमेश कुमार पुत्र लंगरू राम R/Oजाबो माझरा डा० लोहर बिमडी तै० राजपुरा जिला पटियाला व उम्र लगभग 50 वर्ष को सिर व पीठ मे गंभीर चोटें लगी है जिसे अस्पताल ले जाया गया है

रोहडू पुलिस मौक पर पंहुच गई है व कार्यवाही पुलिस अमल मे लाई जा रही है।

Most Popular