Wednesday, October 23, 2024
HomehimachalISBT के पास सड़क पर गिरा पेड़, यातायात , अवरुद्ध होने के...

ISBT के पास सड़क पर गिरा पेड़, यातायात , अवरुद्ध होने के बाद एकतरफा खुला

शिमला:-हिमाचल प्रदेश में बरसात रुकने का नाम नहीं ले रही है.दूसरी तरफ लैंडस्लाइड और पेड़ों के गिरने का सिलसिला भी बदस्तूर जारी है. शिमला के आईएसबीटी के पास शाम को पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई और लंबा जाम लग गया. गनीमत यह रही कि पेड़ की चपेट में कोई गाड़ी नहीं आई. फिलहाल पेड़ को काट दिया गया है और सब को एक तरफ खोल दिया गया है.

Most Popular