Friday, September 13, 2024
Homeशिमलामां-बेटे पर आ गिरा पेड़.. दर्दनाक मौत

मां-बेटे पर आ गिरा पेड़.. दर्दनाक मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला जिले के उपमंडल चौपाल में दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां स्थित ग्राम पंचायत पुजारली में एक पेड़ के नीच दब जाने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्चे की उम्र मात्र 3 साल ही थी। बताया गया कि यह हादसा पेड़ कटान के दौरान हुआ। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारली ग्राम पंचायत में किरी के जंगलों में प्राइवेट सेल के तहत चीड़ के पेड़ों के कटान का काम लगा हुआ था, जहां कुल 15 मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच आज दोपहर मां और बेटा जब जंगल में बैठकर खाना खा रहे थे, तभी दोनों पर एक चीड़ का पेड़ आ गिरा। 
बताया गया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि पेड़ के नीछे दबे मां-बेटे की मौके पर ही जान चली गई। जान गंवाने वालों की पहचान रीना देवी (30) पत्नी राजेश कुमार एवं जितेश(3) पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव दियोठ तहसील बरोट ज़िला कांगड़ा के रूप में की गई है। 

वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर आई पुलिस ने मृतकों के शव का नागरिक अस्पताल नेरवा में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज है। मृतकों के घरवालों को 10-10 हज़ार की फ़ौरी राहत प्रदान की गई है। पुलिस थाना नेरवा के प्रभारी जयंत करुण गौतम ने मामलों की पुष्टि करते हुए आगामी कार्रवाई की बात कही है। 

Most Popular