Sunday, April 20, 2025
Homeहादसाहिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर दर्दनाक सड़क हादसा, HP पुलिस के ASI सहित...

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर दर्दनाक सड़क हादसा, HP पुलिस के ASI सहित दो की मौत

हिमाचल: शिलाई थाना के सीमावर्ती क्षेत्र टोंस नदी पार टिक्करधार (उत्तराखंड) के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 4 बजे एक आल्टो कार (HP18 C-1518) टिक्करधार के समीप गहरी खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने जैसे ही वाहन के गिरने की आवाज सुनी तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। मुख्य तौर पर मेलोथ निवासी नरेंद्र तोमर, दीवान तोमर, गजेंद्र तोमर आदि ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचते ही रेस्क्यू के लिए खाई में उतरे, लेकिन दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो चुकी थी।

वहीं महिला गंभीर रूप से घायल थी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल महिला को सड़क पर पहुंचाया व उपचार के लिए विकासनगर भेजा।

मृतकों की पहचान (54) कुलदीप कुमार निवासी गोरखुवाला जो रोहड़ू पुलिस में एएसआई के पद पर तैनात है, जबकि दूसरे मृतक (40) रमन कुमार पुत्र विष्णु गांव सालवाला जिला सिरमौर पांवटा साहिब के रूप में हुई है, घायल महिला का नाम का नाम (36) रेशमा देवी बताया जा रहा है।

उधर इस सम्बंध में एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल को उपचार के लिए मेडिकल सेंटर भिजवा दिया गया है, जबकि मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाल कर शनाख्त करवाई जा रही है। वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Most Popular