Saturday, March 15, 2025
Homeशिमलामशोबरा में दर्दनाक घटना ..आगजनी में नेपाली मासूम जिंदा जला

मशोबरा में दर्दनाक घटना ..आगजनी में नेपाली मासूम जिंदा जला

शिमला के मशोबरा में आगजनी की दर्दनाक घटना में दो साल के मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना डाक बंगला के समीप स्वाहा गांव में हुई। बताया जा रहा है कि नेपाली मूल का शांत बहादुर पत्नी व छह बच्चों के साथ यहां लकड़ी व टीन से बने शैड में रहता है। दम्पति शिमला में मजदूरी करती है। गुरुवार शाम को दोनों काम पर से घर नहीं लौटे थे। घर में मौजूद उनके बच्चे आपस में खेल रहे थे। इसी बीच खेल-खेल में आग लग गई।

शैड में आग तेजी से फैली और खेल रहे बच्चों ने बाहर निकलकर जान बचाई। लेकिन शैड के अंदर सो रहा दो साल का निखिल बहादुर आग से घिर गया और उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई।

Most Popular