Saturday, August 2, 2025
Homeशिमलापरिवहन निगम ने मंगलवार को बसें चलाने की अफवाहों का खंडन किया

परिवहन निगम ने मंगलवार को बसें चलाने की अफवाहों का खंडन किया


शिमला : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश और प्रदेश के बाहर फंसे हुए लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखते हुए वापिस लाने के लिए 21 अप्रैल, 2020 से बसें चलाने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
निगम के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि सोशल मीडिया के कुछ ग्रुपों और कुछ निजी लोगों ने संदेश पोस्ट किए गए हैं निगम मंगलवार को ऐसे लोगों के लिए बसों की सुविधा प्रदान करने जा रहा है, जो गलत और भ्रामक हैं। निगम ने लोगों को इस प्रकार के झूठे संदेशों पर विश्वास और इनका प्रचार-प्रसार न करने तथा प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सूचना का ही पालन करने का आग्रह किया है।
सभी सोशल मीडिया समूहों के संचालकों को भी इस प्रकार के भ्रामक संदेशों को उनके ग्रुपों में पोस्ट न करने की सलाह दी गई है। इसका पालन न करने पर गु्रप संचालक और संदेश पोस्ट करने वाले के खिलाफ जनता झूठी खबर के माध्यम से भ्रमित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular