रेणुका गौतम
-प्रदेश सरकार में अफसरशाही हावी, नियमों की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां
-आधे टेन्योर में ही डीपीआरओ कुल्लू के तबादले को लेकर जिला के पत्रकारों में रोष
कुल्लू : आखिर प्रदेश सरकार में हो क्या रहा है? विपक्ष जो आरोप लगा रहा है कि सरकार में अफसरशाही हावी है, क्या यह सच है ? मुख्यमंत्री व मंत्रियों को दरकिनार कर यहां अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। आधे टेन्योर में ही अधिकारियों को इधर से उधर उठाया जा रहा है और सरकार को मालूम तक नहीं। सरकारी आदेशों की धज्जियां भी उड़ रही हैं कि मुख्यमंत्री की अनुमति के बगैर ही किसी का भी नोट लगाकर तबादले किए जा रहे हैं , जबकि आदेश स्पष्ट हैं कि तबादलों में मुख्यमंत्री के अलावा किसी का भी नोट स्वीकृत नहीं हैं। हैरानी इस बात की है कि जिला से संबंध रखने वाले मंत्री को भी विश्वास में नहीं लिया जा रहा है और तबादले आदेश धड़ल्ले से निकल रहे हैं। डीपीआरओ कुल्लू के तबादले के आदेश को लेकर जिला भर के पत्रकारों में आक्रोश है। प्रेस क्लब जिला कुल्लू, प्रेस क्लब मनाली,प्रेस क्लब बंजार, प्रेस क्लब आनी,प्रेस क्लब भुंतर, प्रेस क्लब स्नोर वैली ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है कि डीपीआरओ कुल्लू का तबादला नियमों को दरकिनार कर किया गया है। आधे टेन्योर में ही तबादला किया गया है और यह तबादला एक साजिश के तहत हुआ है। काबिल-ए-गौर है कि डीपीआरओ कुल्लू सरकार के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाते आ रहे हैं। यही नहीं, समय की परवाह किए बगैर दिन-रात अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते रहे हैं। इसके अलावा पीआर में सबसे आगे रहें हैं और जनता व सरकार के बीच में बेहतरीन समन्वय का काम बखूबी कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ लोगों को सरकार व सरकारी काम के प्रति इनकी इतनी संवेदनशीलता अखर रही थी तो सीएम और मंत्री को दरकिनार कर तबादला ही करवा डाला । उधर सरकार व पार्टी में भी खलबली मच गई है कि आखिर कौन है यह अधिकारी, जो मुख्यमंत्री व मंत्री को दरकिनार करके किसको खुश करने के लिए यह काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि अभी विधानसभा सत्र चला हुआ है इसलिए सभी व्यस्त है लेकिन सत्र खत्म होते ही उक्त अधिकारी की उड़ान पर ब्रेक लग सकती है। सरकार में बैठे लोग व पार्टी के लोग भी हैरान है कि आखिर किस को खुश करने के लिए कुछ अफसर नियमों को तोड़ रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ मंत्री भी इस तरह के अधिकारियों से खफा है और अब मुख्यमंत्री के तक यह मामला पहुँचने वाला है। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कुछ रिश्तेदारों को खुश करने के लिए भी इस तरह के तबादले हो रहे हैं। जिला भर के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को लिखे खत में इस मामले पर गंभीरता से विचार करने को कहा है।
जिला प्रेस क्लब कुल्लू व उपमंडल के सभी प्रेस क्लब के सदस्यों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर किस को खुश करने के लिए इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं और आपसी गुटबाजी का खामियाजा ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को क्यों भुगतना पड़ रहा है।


