शिमला : कोरोना का कहर रुकने का नाम नही ले रहा है ।कुछ दिनों पहले ब्लैक फंगस ने भी प्रदेश में दस्तक दी थी ।ताज़ा जानकारी के अनुसार आईजीएमसी में इलाज के दौरान ब्लैक फ़ंगस के दो मरीज़ों ने दम तोड़ दिया है ।दोनो मरीज़ पुरुष हैं।
यह मामले एक हमीरपुर और एक सोलन के कसौली क्षेत्र से आये थे। मेडिकल हिस्ट्री के मुताबिक इन दोनों को डाइअबीटीज़ कीटोअसिडोसिस था और ब्लैक फ़ंगस ब्रेन तक पहुँच गया था।
यह केस जो हमीरपुर से आया वो बीते कल आया जबकि सोलन से आया मामला 22 तारीक से आईजीएमसी में उपचाराधीन था ।