शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया। महज 4–5 साल के एक बच्चे की मौत ने स्थानीय लोगों को गहरा सदमा पहुंचाया है। दो गाड़ियों की टक्कर के बीच सड़क पर मौजूद मासूम की जान चले जाना बेहद दर्दनाक घटना मानी जा रही है।
तेज रफ्तार क्रेटा ने मारुति को मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, हादसा संजौली थाना क्षेत्र के चंलौंठी के पास एक निजी रेस्टोरेंट के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ढली की ओर से तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी मारुति कार से जा टकराई।
नियंत्रण खोते ही हुआ हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रेटा चालक अचानक गाड़ी का नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन सीधे खड़ी मारुति में जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास मौजूद लोग भी सहम गए।
टक्कर की चपेट में आया मासूम, मौके पर ही मौत
दुर्घटना के वक्त सड़क किनारे खड़ा छोटा बच्चा भी टक्कर की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमला भेज दिया है और पहचान की प्रक्रिया जारी है।
पुलिस ने दोनों वाहन कब्जे में लिए
घटना की सूचना मिलते ही संजौली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
लापरवाही बना बड़ा कारण
प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि क्रेटा चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही दुर्घटना का मुख्य कारण रही है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


