Saturday, September 13, 2025
Homeकुल्लूकुल्लू के जलोड़ी में दर्दनाक हादसा..गहरी खाई में गिरी छात्रों से भारी...

कुल्लू के जलोड़ी में दर्दनाक हादसा..गहरी खाई में गिरी छात्रों से भारी ट्रैवलर

कुल्लू; कुल्लू जिले के जालौड़ी में रविवार रात एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहॉ (UP 14 HT 8272) टूरिस्ट से भरी एक टेंपो ट्रैवलर खाई में जा गिरी. जिसमे सवार 17 लोगों में से सात लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों को पहले बंजार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है. गाड़ी के पूरी तरह से परकच्चे उड़ गए हैं.जानकारी के मुताबिक ट्रैवलर में आईआईटी वाराणासी के छात्र मौजूद थे जोकि जोत से जीभी की ओर आ रहे थे। एसपी गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

accident

Most Popular