रेणुका गौतम
कुल्लू के शाट, बबेली व मनाली के घुडदौड व भेखली में की जनसभाएं
म्हारे कुल्लू रे ज्वाईं रा डाणा ध्यान: महेश्वर सिंह
कुल्लू: “बहुत से खूबसूरत स्थान हैं जो पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए जा सकते है । साथ ही रोजगार के नए अवसर भी तलाशे जा सकते हैं” यह बात भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने जनता को संबोधित करते हुए कही। तो साथ ही यह भी कहा कि यदि वह सांसद बनते है तो पर्यटन की दृष्टि से उपयुक्त नए स्थानों को विकसित करने और संबंधित रोजगार को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकता रहेगी। भाजपा प्रत्याशी ने जिला कुल्लू के शाट, बबेली ,मनाली के समीप घुडदौड व भेखली में जनसभाओं के दौरान यह बात कही।
इस दौरान उनका कुल्लवी बोली में संबोधन खूब चर्चा का विषय रहा । भाजपा उम्मीदवार का भाषण पहाडी भाषा में रहा इससे पहले मंडी में प्रचार के दौरान उनका भाषण मंडयाली पर केन्द्रित था। हिन्दी के साथ – साथ मंडी व कुल्लु की भाषाओं पर पकड़ रखने बाले खुशाल ठाकुर की भाषण शैली आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
वहीं भाजपा के पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने भी भाजपा के पक्ष में मुख्यमंत्री के साथ जनसभाएं की। महेश्वर सिंह की भाषण शैली पहाड़ी रही। उन्होंने कहा कि “खुशाल ठाकुर सा म्हारा कुल्लू रा ज्वाईं , ज्वाईं रा ध्यान डाणा ” अर्थात खुशाल ठाकुर कुल्लु जिला के दामाद है तथा हमें अपने दामाद का ध्यान रखना है।