Friday, November 22, 2024
Homehimachalबच्चों से संवाद में बताया समाज और पत्रकारिता को पूरक

बच्चों से संवाद में बताया समाज और पत्रकारिता को पूरक

आदित्य शर्मा

जयपुर। हिमाचल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में, डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत 7 मई को “संवाद सत्र” आयोजित हुआ। इस विशेष सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर “द स्टेट्समैन” के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक श्री आदित्य कांत शर्मा मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों को राजनीतिक पत्रकारिता का पाठ पढ़ाया। “राजनीतिक पत्रकारिता और उसके साथ जुड़ी प्रतिष्ठा और चुनौतियां” विषय पर आयोजित हुए इस विशेष संवाद सत्र में पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हिमाचल और पूरे देश के बच्चे जुड़े।

संवाद सत्र के शुरुआत में जहां मुख्य अतिथि ने अपने 2 दशक की पत्रकारिता का सफ़र बच्चों से साझा किया वहीं प्रश्नौत्तरी सत्र में आदित्य कांत जी ने बच्चों के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। “राजनीतिक पत्रकारिता” के  इर्द-गिर्द हुए इस संवाद सत्र में बच्चों द्वारा पूछे गये सवाल-
1. लक्ष्मणगढ़ की पलक चौधरी ने मुख्य अतिथि से पूछा कि राजनीतिक पार्टी के काले सच पता चलने पर एक पत्रकार की क्या भूमिका होती है?
जवाब- इसका उत्तर देते हुए है, श्री आदित्य जी ने बताया की ऐसा किसी भी प्रकार का सच सामने आने पर एक पत्रकार की ज़िम्मेदारी होती है कि पहले वह उससे जुड़े फैक्ट जाँचें और जानकारी सही साबित होने पर उसे निर्भयता से प्रकाशित करे।

2. काँगड़ा की दिव्यांशी शर्मा ने अपना सवाल पूछते हुए कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया पर बढ़ते न्यूज़ चैनल्स के चलते अच्छा और बुरा न्यूज़ सोर्स कैसे पहचाना जाए?
जवाब- इसका जवाब देते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि आज के समय में व्यक्ति को न्यूज़ के लिए एक सोर्स पर निर्भर न रहकर कई प्रकार के न्यूज़ चैनल्स से खबर पढ़कर न्यूज़ का विश्लेषण करना चाहिए। इतना ही नहीं इस दुविधा से निपटने के लिए फैक्ट चेकर न्यूज़ कॉलम और न्यूज़ चैनल्स का सहारा भी उपयुक्त है।

गौरतलब है कि मुख्य अतिथि श्री आदित्य शर्मा ने पत्रकारिता को समाज का पूरक बताते हुए कहा की प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में भारत की स्थिति चिंताजनक है तो इसका एक मुख्य कारण सामाजिक दबाव है।

डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जाह्नवी शर्मा ने बताया कि इस संवाद सत्र का आयोजन बच्चों की सरकार कैसी हो? के तहत किया जा रहा है। इसी अभियान के चलते 12 जून को शिमला विधानसभा में विशेष बाल सत्र का आयोजन किया जाएगा। बच्चों को यह स्वर्णिम अवसर एच.पी विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया है। बता दें कि इस अभियान की सराहना करते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे बच्चों की राजनीतिक जागरूकता के लिए उपयोगी बताया।

Most Popular