प्रधानमंत्री से पत्र द्वारा किया मेडिकल कॉलेज खोलने का आग्रह
रेणुका गौतम, कुल्लू : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पेशे से अधिवक्ता छवीन्द्र ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कुल्लू- मनाली के मध्य एक मेडिकल कॉलेज व मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने का आग्रह किया है। ताकि रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं बिना किसी रूकावट के साल भर प्राप्त होती रहें। मामले को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के दौरान कुल्लू , लौहल तथा पांगी विश्वभर से अलग थलग हो जाते हैं। इतना ही नहीं, बरसात का मौसम कुल्लू से दिल्ली व चंडीगढ़ की हवाई सेवा को भी अवरोधित करता है। ऐसे में अति आवश्यक परिस्थितियों में मरीजों को ईलाज हेतु प्रदेश के बाहर ले जाना कठिन हो जाता है। ठाकुर ने पत्र में यह भी लिखा है कि भले ही मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के निर्माण हेतु कुल्लू- मनाली के बीच निजी भूमि के अधिग्रहण की आवश्यकता पड़े तो वह भी किया जाए। ताकि बरसात के दौरान व आपात स्थिति में कुल्लू, मनाली, लौहल तथा पांगी क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने पत्र की प्रति केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व सांसद कंगना रणौत को भी सूचनार्थ व आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी हैं। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर भी इस मसले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तथा सांसद कंगना रनौत से मुलाकात करेंगे।