रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : जिला की सीमा पर तिन्दी से 5 किलोमीटर आगे पांगी की ओर भूस्खलन होने से तिन्दी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 अवरूद्ध हो गया है। जिसके चलते तककरीबन 6 गाड़ियों व इन सभी वाहनों में करीब 53 यात्रियों के फंसे होने की जानकारी पुलिस को मिली।
मामले को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये जिला की सीमावर्ती पुलिस चौकी तिन्दी से पुलिस विभाग, सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ मिलकर एक बचाव दल का गठन किया। बचाव दल ने सभी 53 यात्रियों को बचाव कर सुरक्षित स्थान तिन्दी लाया गया। तिन्दी की स्थानीय जनता द्वारा बचाव कर लाये गये लोगों को अपने घरों, पीडब्ल्यूडी व फॉरेस्ट रेस्ट हाउस तिन्दी मेें सुरक्षित ठहराया हुआ है।
जिला पुलिस ने वर्तमान में भूस्खलन और हिमस्खलन के मामलों के मद्देनजर सभी वाहन चालकों से जिला लाहौल स्पिति की सड़कों में अतिरिक्त सावधानी के साथ वाहन चलाने की अपील की है।