Sunday, September 14, 2025
Homeलाइफस्टाइलपरिवहन निगम की दुकानों के तीन महीने का किराया माफ

परिवहन निगम की दुकानों के तीन महीने का किराया माफ

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद ने जारी एक प्रैस व्यान में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने प्रदेश के सभी बस अड्डो की परिवहन निगम की दुकानो के कोरोनाकाल के तीन महीनो के किराये माफ करके सभी दुकानदारों को बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होनें कहा कि कोरोना काल के दौरान बड़े वित्तीय संकट से जूझने के बावजूद भी प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के सभी बस अड्डो की परिहवन निगम की दुकानो के तीन महीने के किराये माफ करके एक सराहनीय निर्णय लिया है।
संजय सूद ने कहा कि कोरोना काल के दौरान इस वर्ग को भी बड़े वित्तीय संकट से गुजरना पड़ा था ऐसे में प्रदेश सरकार का यह फैंसला निश्चितरूप से बड़ी राहत देने वाला है।

Most Popular